पानी के टैंक में गिरकर वृद्ध की मौत

हल्द्वानी। घर से टहलने निकले एक वृद्ध की निर्माणाधीन भवन के पास बनी पानी की टंकी में गिरने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। फिलहाल परिजनों की ओर से पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है। नरेंद्र मौर्य के मुताबिक रौले की पुलिया फार्म तीन रौला कॉलोनी निवासी उनके पिता भगवान दान मौर्य (65) मंगलवार सुबह टहलने निकले थे। कुछ देर बाद लोगों ने उन्हें निर्माणाधीन भवन के पास बनी पानी की टंकी में गिरा देखा। मेडिकल चौकी प्रभारी हरिराम ने बताया कि जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में ले लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों की ओर से किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।


Exit mobile version