पानी के बिल बढ़ाकर भेजने पर रोष जताया
देहरादून। कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को जल संस्थान के अधिशासी अभियंता से मुलाकात की और ज्ञापन दिया। पानी बिल बढ़ाकर भेजने का आरोप लगाते हुए रोष जताया। क्षतिग्रसत सीवर लाइनें ठीक नहीं होने पर भी नाराजगी जताई। पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि बिंदाल बस्ती में पानी के बिल बहुत ज्यादा आए हैं। इसका भुगतान करने में बस्ती के लोग असमर्थ हैं। पानी के बिलों को कम किया जाए। क्षेत्र में सीवर लाइन क्षतिग्रस्त हैं। सीवर का पानी सड़कों पर बह रहा है। लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है। अधिशासी अभियंता ने आश्वासन दिया कि क्षतिग्रस्त लाइनों को ठीक कराया जाएगा। ज्ञापन देने में पार्षद अर्जुन सोनकर, सुनील कुमार बांगा, कैलाश अग्रवाल, आशु रतूड़ी, अनिल चटर्जी, राजेंद्र ममगाईं, दिगंबर, राज किशोर, पंकज गुसाईं, आशा देवी, सोमेश्वरी, कला देवी, चंदा साहनी आदि शामिल थे।