पनघट-गोचर को अतिक्रमण बताने पर आपत्ति, सांसद टम्टा को दिया ज्ञापन

पिथौरागढ। कुजौली, पाण्डेगांव में रह रहे लोगों ने प्रशासन की ओर से गोचर और पनघट को अतिक्रमण बताने पर आक्रोश जताया है। उन्होंने सांसद अजय टम्टा को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है। नगर के कुजौली, हुड़ेती और पाण्डेगांव के ग्रामीणों ने सांसद अजय टम्टा को ज्ञापन दिया। ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन ने ग्रामीण क्षेत्रों में अतिक्रमण चिह्नित किया है। हम लोग अपनी पैतृक संपति में रह रहे हैं और भूमिधरी मालिक हैं। बताया कि पनघट व गौचर का उपयोग पूर्व से करते आ रहे हैं। तत्कालीन पालिकाध्यक्ष ने 5 साल पहले एक लिंक मार्ग बनाया था जिसका वह उपयोग कर रहे हैं। उन्होंने ग्रामीणों की भूमि को अतिक्रमण हटाओ अभियान से मुक्त रखने की मांग की है। इस दौरान राजवर्धन उप्रेती, एचसी उप्रेती, हेमा उप्रेती, ललिता उप्रेती, पुष्पा उप्रेती, सुरेश प्रकाश उप्रेती, विक्रम उप्रेती, राजेश धौनी आदि शामिल रहे।


Exit mobile version