पंडित ललित मोहन शर्मा राजकीय कॉलेज के प्राध्यापकों और अन्य कर्मचारियों को चार माह से नहीं मिला वेतन
ऋषिकेश। पंडित ललित मोहन शर्मा राजकीय कॉलेज श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विवि ऋषिकेश परिसर में शिक्षा का उजियारा फैलाने वाले 65 प्राध्यापकों और अन्य कर्मचारियों को चार माह से वेतन नहीं मिला है। कर्मचारी वेतन का इंतजार कर रहे हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन मामला शासन को भेज चुका है। लेकिन आश्वासन के बाद भी अभी तक वेतन नहीं मिल सका है। सूत्रों के मुताबिक कॉलेज में पहले इस तरह का वित्तीय संकट नहीं आया। ऑटोनॉमस कॉलेज को बदलकर श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय का कैंपस खोलने के बाद पढ़ाई से लेकर अन्य व्यवस्थाएं प्रभावित हुई हैं। कॉलेज सूत्रों के मुताबिक वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पहले वेतन आदि समय पर मिल रहा था। नए वित्तीय वर्ष में आधिकारिक रूप से ऑटोनामस कॉलेज का श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विवि कैंपस में विलय करने के बाद वित्तीय संकट पैदा हुआ है। मार्च, अप्रैल, मई और अब जून आ गया है अभी तक शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है। खास बात यह कि वेतन कब मिलेगा यह निश्चित नहीं है। ऐसे में कम वेतन पाने वाले कर्मियों के सामने आर्थिक संकट गहराने लगा है। कर्मचारियों में भारी आक्रोश है। उधर, विवि के कुलपति पीपी ध्यानी का कहना है कि शासन में वेतन संबंधी फाइल चल रही है। जल्द वेतन मिल जाएगा।