पांडे गांव में ग्रामीणों ने समस्याओं पर किया मंथन

हल्द्वानी(आरएनएस)।  भीमताल ब्लॉक की ग्राम सभा पांडे गांव में शुक्रवार को क्षेत्र पंचायत सदस्य ममता बिष्ट की अध्यक्षता में खुली बैठक हुई। बैठक में पांडे गांव के ग्रामीणों ने क्षेत्र में चल रही जल निगम की योजना में सभी तोक को शामिल करने की मांग की। साथ ही ग्रामीणों ने वित्त योजना से खेती के लिए टैंक निर्माण की मांग की। जिसपर विभागीय अधिकारियों ने योजनाओं में सभी तोक को शामिल करने और क्षेत्र में टैंक निर्माण का आश्वासन दिया। समाजसेवी नितेश बिष्ट ने बताया बैठक में जल निगम की योजना में सभी तोक को शामिल करने, क्षेत्र में टैंक निर्माण करने, गांव में संपर्क मार्ग बनाने और बकरी पालन योजना को बढ़ाने के प्रस्ताव पास किए गए। साथ ही क्षेत्र में जल निगम की योजना के चल रहे कार्य में तेजी लाते हुए जल्द पूरा करने को कहा गया। और बैठक में गांव में आए बाहरी लोगों के सत्यापन करने की मांग की गई। यहां प्रधान पूरन लाल, उपप्रधान विनोद पांडे, जीवन पलड़िया, कृष्ण आर्य, गोपाल रावत, अनिता आर्य, प्रकाश आर्य, हरेंद्र कुल्याल सहित ग्रामीण मौजूद रहे।


Exit mobile version