11/07/2020
पाण्डेखोला में फिर दिखा तेंदुवा, देखने को लोगों की लगी भीड़
अल्मोड़ा। आज अल्मोड़ा नगर से सटे क्षेत्र पांडेखोला में फिर से दिन ढलते तेंदुआ दिखाई दिया। तेंदुवा देखने को लोगों की भीड़ जमा हो गयी। मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष रवि रौतेला, सभासद अमित साह मोनू, भाजपा जिला महामंत्री महेश नयाल आदि भी पहुंचे और इस संबंध में वन विभाग से वार्ता की तथा साथ ही लोगों से अपील करी कि भीड़ न लगायें भीड़ की वजह से तेंदुवा आक्रामक हो सकता है तथा किसी प्रकार का नुकसान हो सकता है। इससे पूर्व में तेंदुवा पकड़ने को वन विभाग द्वारा पिंजरा लगाया गया था लेकिन अभी तक तेंदुवा पकड़ में नहीं आ पाया है।