पंचेश्वर नगरुघाट पहुंचा राफ्टिंग दल

चम्पावत। रानीखेत के 18 सदस्यीय राफ्टिंग दल रामेश्वर घाट के रास्ते पंचेश्वर नगरुघाट पहुंचा। क्षेत्र के लोगों ने उनका स्वागत किया। राफ्टिंग दल में यूएसए के युवा सहित कुल 18 लोग हैं। नंदा देवी आउटडोर लीडरशिप स्कूल रानीखेत की ओर से आयोजित राफ्टिंग दल पहले रामेश्वर घाट पहुंचा। जिसके बाद बुधवार को रामेश्वर घाट से पंचेश्वर, नगरुघाट तक पहुंचा। राफ्टिंग दल का नेतृत्व कर रहे मनोहर माहरा और नरेंद्र माहरा ने बताया कि राफ्टिंग का शुभारंभ मंगलवार को रामेश्वर घाट से किया गया। बुधवार को नगरुघाट, 24 को खेत चूका, 25 को परी गांव, 26 नवंबर को पूर्णागिरी और 27 नवबर को टनकपुर के बूम रेंज में समापन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राफ्टिंग दल में 15 यूएसए के नागरिक, दो भारतीय और एक नेपाली नागरिक शामिल हैं। उन्होंने बताया कि राफ्टिंग के दौरान विदेशी युवा पहाड़ की आबोहवा से बहुत प्रसन्न हुए हैं। उन्होंने सरयू नदी में पूरा रोमांच उठाया।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version