पंचायतों का कार्यकाल बढ़ाने के लिए सीएम को भेजा ज्ञापन

चमोली(आरएनएस)।  एक राष्ट्र एक चुनाव के तहत गैरसैंण प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर ब्लॉक परिसर में नारेबाजी की। इसके बाद सहायक विकास अधिकारी पंचायत रघुवीर लाल के माध्यम से सीएम पुष्कर सिंह धामी को पंचायतों का कार्यकाल दो वर्ष बढ़ाते हुए हरिद्वार जनपद के साथ ही पंचायतों को चुनाव करने की मांग की है। ऐसा न करने पर 1 जुलाई से धरना और प्रर्दशन करने की चेतावनी दी। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख शशि सोरियाल, ज्येष्ठ प्रमुख प्रभावती देवी, ब्लॉक प्रधान संगठन अध्यक्ष पान सिंह नेगी, प्रधान संगठन प्रदेश सचिव गोर्वधन प्रसाद, क्षेपस मोहन लाल शाह, प्रधान मुकेश कंडारी, लीलाधर जोशी, जिपंस अवतार सिंह पुण्डीर सहित दर्जनों पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।


Exit mobile version