पंचायतों का कार्यकाल दो साल बढ़ाने को जुटे ग्राम प्रधान
देहरादून(आरएनएस)। ग्राम प्रधान संगठन ने सोमवार को खंड विकास कार्यालय रायपुर में प्रदर्शन किया। प्रधान संगठन पंचायतों का कार्यकाल दो साल बढ़ाने की मांग कर रहा है। सोमवार को ग्राम प्रधान संगठन ने पंचायतों का कार्यकाल एक साल बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदेशभर में प्रदर्शन किया। देहरादून के रायपुर विकास खंड के ग्राम प्रधानों ने भी ब्लॉक मुख्यालय में प्रदर्शन करने के साथ ही बैठक की। बैठक में ग्राम पंचायतों का कार्यकाल बढ़ाने का प्रस्ताव पारित किया और खंड विकास अधिकारी के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजा। बैठक में प्रधान संगठन के अध्यक्ष नरेंद्र मेलवान, ग्राम प्रधान रेखा बहुगुणा, रविंद्र सिंह, राखी पंवार, उषा देवी, नितिन रावत, हंसो देवी, शिवानी कंडारी, सुनीता देवी, आरती खन्ना, बबीता तिवारी, नीलम कोटवाल, अमरदेव भट्ट, सरोजनी ज्वाड़ी, संजना कठैत, शर्मिला रावत, नरेंद्र ज्वाड़ी समेत अन्य मौजूद रहे।