पंचायत प्रतिनिधियों को दिया ठोस अपशिष्ट प्रबंधन का प्रशिक्षण

[smartslider3 slider="2"]

रुद्रप्रयाग। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं राजस्व स्रोत डिजिटल साक्षरता का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपंन हो गया। इस मौके पर कई जानकारियां दी गई। अगस्त्यमुनि ब्लॉक के तल्लानागपुर क्षेत्र स्थित मेला स्थल चोपता में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान में ग्राम पंचायत अधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में पंचायती राज विभाग द्वारा प्रतिनिधियों का दो दिवसीय क्षमता विकास प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण की शुरुआत शिवालिक एजुकेशन सोशल वेलफेयर ह्यूमन रिसोर्स संस्था से आए कमल सिंह रावत ने कहा कि भारत के संविधान के अनुसार ठोस अपशिष्ट प्रबंधन सभी राज्यों का विषय है। 73वें संविधान संशोधन द्वारा पंचायतों को स्थानीय स्वयं सरकारों के रूप में स्थापित किया गया है तथा ग्यारहवीं अनुसूची में उल्लिखित 29 विषयों को पंचायतों को सौंपने का निर्णय लिया है, जिसमें ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विषय भी शामिल है। ग्रामीण क्षेत्रों में घरों, संस्थानों, होटलों, व्यापार केंद्रों आदि से निकलने वाले ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की रखरखाव की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत को सौंपी है। इसमें सभी ग्राम सभाओं में साफ-सफाई रखी जा सकती हैं।


शेयर करें