24/07/2024
पंचायत प्रतिनिधियों का धरना जारी

देहरादून(आरएनएस)। एक राज्य एक चुनाव की मांग पर त्रिस्तरीय पंचायतों का कार्यकाल दो साल बढ़ाए जाने की मांग को लेकर पंचायतीराज निदेशालय पर चल रहा त्रिस्तरीय पंचायत संगठन का धरना बुधवार को दसवें दिन भी जारी रहा। इस मौके पर ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भास्कर सम्मल ने कहा कि अब तक सरकार ने अपना कोई प्रतिनिधि बातचीत के लिए नहीं भेजा है, यदि 26 जुलाई तक कोई भी सरकारी प्रतिनिधिमंडल वार्ता के लिए नहीं आता है तो, उत्तराखंड के सभी ग्राम प्रधान देहरादून में आंदोलन के लिए विवश होंगे, इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। इस मौके पर विनोद विजल्वाण, धर्मदत्त डिमरी, देवेन्द्र भण्डारी, पुष्पा देवी, सुनय कुकशाल शामिल हुए।