बीएएमएस डिग्री घपले के मास्टर माइंड और एक भाई पर गैंगस्टर लगाई

देहरादून(आरएनएस)  बीएएमएस डिग्री घपले के खुलासे के एक साल बाद दून पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पिछले साल जनवरी में खुले इस मामले में पुलिस ने गैंग सरगना इमलाख और उसके एक भाई पर गैंगस्टर लगा दी है। इमलाख के दो भाइयों समेत आयोग के पूर्व पदाधिकारियों के नाम भी जल्द गैंगस्टर के केस में शामिल किए जाएंगे। पिछले साल दस जनवरी को एसटीएफ ने बीएएमएस डिग्री घपले का खुलासा किया था। इसमें जांच के दौरान पुलिस ने 32 लोगों को आरोपी बनाया। आरोपियों में मुजफ्फनगर के बाबा ग्रुप ऑफ कॉलेज का मालिक इमलाख (गैंग सरगना), उसके तीन अन्य भाई, भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड तत्कालीन चैयरमैन दर्शन शर्मा, तत्कालीन रजिस्ट्रार बीरेंद्र दत्त मैठाणी, आयोग के तीन कर्मचारी और 23 डाक्टर शामिल हैं। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपी गैंग पर फर्जीवाड़े से दस्तावेज बनाकर डाक्टरों का उत्तराखंड में पंजीकरण कारने में कार्रवाई की जा चुकी है। जिस तरह गैंग बनाकर उन्होंने इस फर्जीवाड़े को अंजाम दिया तो उन पर गैंगस्टर लगाकर अपराध से कमाई संपत्तियां कुर्क करने से रह गई थीं। इसलिए गैंग के सरगना इमलाख उसके एक भाई इमरान निवासी शेरपुर, मुजफ्फनगर, यूपी पर गैंगस्टर लगाई गई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ यूपी और उत्तराखंड में तीन या इससे अधिक मुकदमे दर्ज हैं। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि गैंगस्टर के केस में जल्द इमलाख के दो अन्य भाई और आयोग के कुछ पदाधिकारियों के नाम भी शामिल किए जाएंगे। पिछले साल पुलिस जांच में सामने आया कि इमलाख ने मुजफ्फनगर में 108 बीघा जमीन पर आलीशन कॉलेज बनाया हुआ है। उसकी 90 करोड़ रुपये की संपत्ति का आंकलन भी किया जा चुका है।


Exit mobile version