15/11/2022
पलटन बाजार में जल्द हो दुकानों का सौंदर्यीकरण

देहरादून। महानगर कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुनील कुमार बांगा और अन्य व्यापारियों ने पलटन बाजार में फसाड योजना के तहत प्रस्तावित दुकानों के छज्जे बनाने का काम शुरू करने की मांग की है। उनका कहना है कि तीन साल से व्यापारियों को दुकानों के सौंदर्यीकरण को लेकर आश्वासन ही दिए जा रहे हैं। जबकि धरातल पर काम की रफ्तार बहुत धीमी है। व्यापारी शेखर कपूर, मोहित भाटिया, सोनू, अजीत सिंह, सुरेश गुप्ता, मनोज कुमार, अरुण कोहली, राहुल कुमार, चमन लाल, रोहित कपूर, राजेंद्र सिंह नेगी आदि ने सीईओ स्मार्ट सिटी व जिलाधिकारी सोनिका से काम शुरू करवाने की मांग की है।