सितारगंज में जलभराव के लिए लोनिवि होगा जिम्मेदार: दुबे

रुद्रपुर। पालिकाध्यक्ष हरीश दुबे ने लोक निर्माण विभाग पर नगर मुख्य नालों को तोड़ने के बाद निर्माण नहीं कराने का आरोप लगाया है। इस दौरान उन्होंने डीएम को पत्र भेजकर मामला का संज्ञान लेने की अपील की। सोमवार को पालिकाध्यक्ष दुबे ने कहा लोनिवि ने जेल कैंप रोड और मीना बाजार में नालों को तोड़ा है। लेकिन दोबारा नालों का निर्माण नहीं किया। उन्होंने आशंका जताई है बरसात में नालों का पानी सड़कों में आएगा। इससे क्षेत्र में सड़कों में जलभराव होगा और घरों में पानी जाने का खतरा रहेगा। कहा कई बार अवगत कराने के बाद भी लोनिवि समस्या को गंभीरता से नहीं ले रही है। पालिकाध्यक्ष ने मामले में सचिव लोनिवि और निदेशक शहरी विकास को भी पत्राचार किया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version