18/02/2024
नाबालिग से छेड़छाड़ में मुकदमा दर्ज
रुद्रपुर(आरएनएस)। किशोरी से छेड़छाड़ व मारपीट के मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। खटीमा की एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में चारूबेटा निवासी इसराइल पर उसकी नाबालिग पुत्री के साथ छेड़छाड़ करने एवं इब्राहिम, मुन्नी व आरिफ पर परिजनों के साथ गाली-गलौज कर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं समेत पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।