पालिका प्रशासन का फूंका पुतला
रुद्रपुर। ठेका सफाई कर्मियों ने सफाई का ठेका निरस्त करने तथा मोहल्ला स्वच्छता समिति में बेरोजगार युवकों को रखने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर पालिकाध्यक्ष का पुतला फूंका। मांगें नहीं मानी जाने पर क्रमिक अनशन जारी रखने का ऐलान किया। भाजपा अनुसूचित मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष अश्वनी कुमार के नेतृत्व में पर्यावरण मित्र बुधवार को पालिका कार्यालय के समक्ष एकत्र हुए। उन्होंने सफाई का ठेका निरस्त की मांग करते हुए पालिकाध्यक्ष के खिलाफ जमकर गुबार निकाला। नारेबाजी कर पालिकाध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी का पुतला भी दहन किया। अश्वनी कुमार ने कहा कि ठेका सफाई कर्मी गत 28 जुलाई से सफाई का ठेका निरस्त कर कर्मचारियों को मोहल्ला स्वच्छता समिति में समायोजित करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन पालिका प्रशासन हठधर्मिता के चलते उनकी मांगों की लगातार अनदेखी कर रहा है। आरोप लगाया कि पालिका में चल रहे भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के मामले में ठेका सफाई कर्मचारी किसी भी दबाव में नहीं आएंगे तथा मांगें पूरी होने तक विरोध-प्रदर्शन जारी रखेंगे। इस मौके पर राकेश सांवरिया, अंकित कुमार, सचिन रजत वाल्मीकि अनिल कुमार गुड्डू, वाल्मीकि, राकेश कुमार, प्रेम कुमार आदि मौजूद रहे। वहीं, नगर पालिकाध्यक्ष गुलाम गौस ने कहा कि नगर की सफाई व्यवस्था और घरों से कूड़ा उठान का कार्य जारी रहेगा। उन्होंने नगर वासियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सफाई व्यवस्था जल्द ही पटरी पर लौट आएगी।