पालिका ने किया नगर को सेनेटाइज

अल्मोड़ा। कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए नगर पालिका लगातार नगर के साथ ही सभी वार्डों में समय समय पर सेनेटाइज का काम कर रही है। शुक्रवार को पालिका ने एक बार फिर फायर वाहन की मदद से नगर को सेनेटाइन किया। दरअसल इन दिनों नगर क्षेत्र में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है। जिसको देखते हुए पालिका सजग है। कोरोना संक्रमण को रोकने पालिका ने शुक्रवार को फायर वाहन की मदद से टैक्सी स्टैंड, लिंक रोड, लोअर माल रोड, खोल्टा, कर्नाटक खोला, पांडेखोला, लक्ष्मेश्वर, धार की तूनी, पीटीसी सेंटर तक सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया किया। इसके साथ पालिका कर्मी की ओर से हर रोज नगर के विभिन्न वार्डों सेनेटाइजेशन का काम कर रही है। सफाई निरीक्षक लक्ष्मण भंडारी ने कहा कि नगर के विभिन्न वार्डो में छिड़काव किया जा रहा है। वर्तमान में एक ओर कोरोना संक्रमण का निरन्तर खतरा बना है, वहीं दूसरी ओर डेंगू से बचाव के लिए भी पालिका द्वारा छिडक़ाव किया जा रहा है। जिससे की किसी भी तरह से आम लोगों को संक्रमण से बचाया जा सके। यहां लक्ष्मेश्वर वार्ड सभासद अमित साह मोनू, फायर से हरनाम सिंह, चालक उमेश चंद्र, एफएम गंगा राम तथा पालिका से एसआई लक्ष्मण सिंह, संजय मौजूद रहे।


Exit mobile version