सर्जन डॉ सुकोटी ने निर्धन नेपाली बच्चे का जटिल ऑपरेशन कर जिला चिकित्सालय का मान बढ़ाया

अल्मोड़ा। यहां जिला चिकित्सालय में बीते दो रोज पूर्व 5 साल के मासूम असहल को वरिष्ठ शल्य चिकित्सक डॉ अमित सुकोटी ने नया जीवन दिया है। नेपाली मूल के इस बच्चे को एक गंभीर बीमारी थी और व आर्थिक रूप से अत्यंत गरीब था। आयुष्मान कार्ड जैसी किसी सुविधा से वंचित इस परिवार को सर्जन अमित ने भर्ती किया और उसकी बीमारी की गंभीरता को समझा और उसका सफल ऑपरेशन किया। बच्चे का जन्म से दांया अण्डाशय गायब था और उसकी नली भी बाधित थी। बच्चे को एक जटिल इनग्यूनल हर्निया भी था। रेडियोलॉजिस्ट डॉ टम्टा ने अल्ट्रासाउण्ड के द्वारा इसका पता लगाया। इस प्रकार की जटिलता का उपचार एक तरह से पर्वतीय जनपदों में होना संभव नहीं था। बच्चे के पिता सनजू सिंह और माता हीरा मूल रूप से धनगढ़ी फूलबाड़ी नेपाल के निवासी हैं उनकी पत्नी भी बीमार है और वर्तमान में हवालबाग में मेहनत मजदूरी कर अपना परिवार पालते हैं। डॉ सुकोटी ने अपनी टीम के साथ मात्र 3.5 इंच के चीरे के साथ बिना खून की हानि पहुंचाए बच्चे का सफल ऑपरेशन किया और बच्चा बीते दो दिन से स्वस्थ है। इस कार्य में निश्चेतक चिकित्सक डॉ पल्लवी चौहान, रेडियोलॉजिस्ट डॉ मोहित टम्टा, ओटी स्टाफ गणेश और वार्डबॉय धर्मेंद्र ने उनका सहयोग किया। निर्धन नेपाली परिवार सहित वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों ने इस पूरी टीम और शल्य चिकित्सक अमित को जटिल ऑपरेशन को सफलता पूर्वक करने के लिए बधाईयां दी है। विदित हो कि 8 वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाले डॉ अमित मुख्य रूप से लैप्रोस्कोपिक सर्जरी में दक्ष हैं। उनका कहना है कि अभी तो हम अस्थाई ओटी चला रहे हैं। लगभग 6 माह बाद हमें स्थाई ऑपरेशन थिएटर मिला तो अल्मोड़ा में भी दूरबीन से ऑपरेशन की सुविधा संभव है। सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्डे ने डॉ अमित को इस कार्य के लिए पुरस्कृत करने की भी मांग की।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version