
यरूशलम। फिलिस्तीन से बड़ी खबर सामने आई है। यहां प्रधानमंत्री मोहम्मद सातायेह समेत पूरी सरकार ने इस्तीफा दे दिया है। प्रधानमंत्री मोहम्मद सातायेह ने कहा- गाजा पट्टी में फिलिस्तीनी भूख से तड़प रहे हैं। वहां लगातार इजराइली हमले हो रहे हैं। वेस्ट बैंक और यरुशलम में भी हिंसा बढ़ रही है। इसे देखते हुए मैंने इस्तीफा राष्ट्रपति महमूद अब्बास को सौंप दिया है।
उल्लेखनीय है कि वेस्ट बैंक के कुछ हिस्सों पर फिलिस्तीनी सरकार अपना हुकुम चलाती है। हालांकि, पिछले कुछ दिनों में यहां हिंसा काफी बढ़ी है। इसके अलावा गाजा में लगातार युद्ध से शतायेह परेशान चल रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यही वजह है जिसके लिए वह इस्तीफा देने पर मजबूर हुए। आपको बता दें कि फिलिस्तीन में दो बड़ी राजनीतिक पार्टियां हैं, जिनमें एक हमास और दूसरा फतह है। हमास एक हथियारबंद संगठन है और 2007 से हमास गाजा पट्टी में शासन कर रहा है। वहीं, फतह की अगुवाई वाले फिलिस्तीन अथॉरिटी का वेस्ट बैंक और यरुशलम में शासन है। इसे ही अतंरराष्ट्रीय स्तर पर समर्थन हासिल है।
