पाक सेना ने मिलिट्री सेंटर से 50 घंटे बाद छुड़ाया कब्जा, 33 आतंकी ढेर, 2 जवानों की मौत

बन्नू। सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू में आतंकवाद निरोधी विभाग (सीटीडी) के परिसर में बंधक बनाए गए 33 आतंकवादियों को मार गिराया है। सुरक्षा बल अभी भी छिपे हुए किसी भी आतंकी खतरे की तलाश और उसे बेअसर करने के लिए इलाके में तलाशी अभियान चला रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, भीषण गोलीबारी में 2 जवानों की मौत हो गई जबकि कई सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। पाकिस्तान की सेना ने टीटीपी (तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान) के कब्जे से अपने अफसरों को छुड़ाने के लिए 2 दिनों तक वार्ता की, लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला। करीब 50 घंटे बाद पाक सेना मिलिट्री सेंटर से कब्जा छुड़वाने में कामयाब रही। डिप्टी कमिश्नर के आदेश पर बन्नू में पहले ही स्कूल बंद कर दिए गए थे और अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया था और इलाके में मोबाइल सेवाएं भी बंद थीं। तालिबान आतंकवादियों द्वारा बन्नू में सीटीडी परिसर पर धावा बोलने और रविवार को बंधक बनाए जाने के बाद अभियान शुरू किया गया था। गतिरोध समाप्त करने के लिए, पाकिस्तान सरकार ने अफगानिस्तान में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के नेतृत्व के साथ बातचीत शुरू की। खैबर पख्तूनख्वा सरकार के प्रवक्ता मोहम्मद अली सैफ ने इसकी पुष्टि की। सूत्रों ने दावा किया था कि आतंकवादी अफगानिस्तान के लिए सुरक्षित हवाई मार्ग की मांग कर रहे हैं। सुरक्षा बलों के साथ-साथ हाई-प्रोफाइल राजनीतिक हस्तियों पर खतरों और हमलों में वृद्धि को देखते हुए केपी में तैनात सुरक्षा बलों को कुछ हफ्तों पहले दक्षिण में भेज दिया गया था।


Exit mobile version