बेस अस्पताल में डायलिसिस यूनिट शुरू नहीं होने पर लोगों का हंगामा

श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)।  राजकीय मेडिकल कालेज श्रीनगर के टीचिंग बेस चिकित्सालय में डायलिसिस यूनिट सूचारू न होने पर गुरुवार को डायलिसिस के मरीजों, छात्र नेताओं सहित स्थानीय लोगों ने बेस अस्पताल पहुंचकर हंगामा काटा। इस दौरान स्थानीय लोगों और मरीजों ने आरोप लगाया कि चिकित्सालय में सभी प्रकार की सुविधाएं होने के बावजूद मरीजों को नहीं मिल रही हैं। जिससे मरीजों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। इस मौके पर गढ़वाल विवि के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शैलेश मलासी, विभोर बहुगुणा, यशीश रावत, विनीत पोस्ती, गौरव मोहन नेगी, लखपत भंडारी ने कहा कि बेस चिकित्सालय में विगत ढाई माह से डायलिसिस यूनिट ठप पड़ी हुई है। जिसके चलते मरीजों को परेशानियों का सामना करने के साथ हालत बिगड़ने का खतरा बन हुआ है। कहा कि बेस चिकित्सालय में डायलिसिस न होने के कारण चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी और टिहरी से आने वाले मरीजों को भारी दामों में ऋषिकेश और देहरादून जाकर डायलिसिस करवाना पड़ रहा है। कहा कि बेस चिकित्सालय प्रशासन लगातार गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। रुद्रप्रयाग से पहुंचे डायलिसस के मरीज कैलाश, श्रीनगर के प्रमोद रतूड़ी, ऋतु बहुगुणा, श्रीकोट के अरविंद, बडियारगढ़ से राकेश बर्त्वाल ने कहा कि विगत ढाई महीने से बेस चिकित्सायल में डायलिसिस यूनिट सूचारू न होने से उन्हें परेशानी का समाना करना पड़ रहा है। कहा कि सरकार लगातार बेहतर स्वास्थय सुविधाएं देने का वायदा कर रहीं है, लेकिन अभी भी पहाड़ में स्वास्थ्य सुविधाएं लचर बनी हुई है। डायलिसस के दौरान एक कर्मचारी द्वारा मरीजों के साथ संतोषजनक व्यवहार न करने पर भी रोष व्यक्त किया। उन्होंने उक्त कर्मचारी को हटाये जाने की मांग की है। इस दौरान चिकित्सालय प्रशासन के शुक्रवार से डायलिसिस यूनिट सुचारू रूप से संचालित किए जाने पर आश्वासन पर मरीजों, छात्र नेताओं और स्थानीय लोगों का गुस्सा शांत हुआ। इस मौके पर बेस चिकित्सालय श्रीकोट के चिकित्सा अधीक्षक डा. अजेय विक्रम सिंह, उप चिकित्सा अधीक्षक डा. वरुण कुमार, डॉ. सतीश कुमार, डा. केएस बुटोला, अनिल कुमार सहित आदि मौजूद थे।


Exit mobile version