हेलंग बाईपास में भारी ब्लास्टिंग से जोशीमठ में दहशत

चमोली(आरएनएस)।  जोशीमठ नगर से 12 किलोमीटर पहले निर्माणाधीन हेलंग (अणीमठ) मारवाड़ी बाईपास में लगी ठेकेदार कंपनी द्वारा नियमों को धता बताकर सड़क निर्माण में भारी ब्लास्टिंग का प्रयोग किया जा रहा है। जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक अतुल सती ने विविध सोशल मीडिया में कुछ विडियो साझा करते हुए कहा कि सरकार ने निर्माणदायी एजेंसी को इस बाईपास निर्माण में विस्फोट का प्रयोग करने की अनुमति नहीं दी गई है, बावजूद आबादी से दूर होने के कारण संबंधित एजेंसी पहाड़ काटने के लिए धड़ल्ले से ब्लास्टिंग कर रही है। जिससे जोशीमठ नगर को खतरा बढ़ गया है। जोशीमठ होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश रंजन कहते हैं कि पिछले दो वर्षों से जोशीमठ नगर के कुछ भागों में लगातार भूधंसाव हो रहा है और जोशीमठ नगर की तलहटी में पहाड़ काटकर बन रहे इस बाईपास के निर्माण में लगी एजेंसी ब्लास्टिंग से पहाड़ काट रही है, जिससे नगर के लोगों में डर बढ़ने लगा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को चाहिए कि तुरंत संबंधित एजेंसी एवं ठेकेदार के खिलाफ कानूनी करे। अतुल सती कहते हैं कि यदि प्रशासन ने जल्द निर्माण एजेंसी के खिलाफ कार्यवाही नहीं की तो आन्दोलन किया जाएगा।


Exit mobile version