पझौता घाटी के झीमीधार में कब्बडी प्रतियोगिता आरंभ

आरएनएस राजगढ़। विकास खंड के पझौता घाटी के झिमीधार मे कब्बडी प्रतियोगिता आरंभ हो गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ भगनाल ट्रांसपोर्ट के संचालक मनोज द्वारा किया गया। यह प्रो- कब्बडी प्रतियोगिता तीन दिन तक चलेगी। इस प्रतियोगिता में राजगढ़ ब्लॉक की लगभग 40 से 50 टीमें भाग ले रही है।
इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को ईनाम 26000 और उप विजेता टीम को ईनाम 11000 रुपये प्रदान किया जाएगा। इस मौके पर मनोज भगनाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है और झीमीधार जैसे दूर-दराज व ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे खेलो का आयोजन यहां के युवाओं को आगे लाने का और उनकी क्षमता को बढ़ाने का एक अच्छा मंच है। इस मौके पर उन्होंने मंदिर प्रांगण के लिए और मैदान के लिए एक लाख रूपये देने की घोषणा की आयोजकों को 5100 रुपये नगद राशि भेंट की। इस मौके पर पच्छाद युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मनीष भग्नाल, अनिल भग्नाल, अंकुश भग्नाल, सुनील भग्नाल, रंणजीत, दिनेश व संदीप मौजूद रहे।