पाइनग्रोव स्कूल में कथा वाचन में यामिनी, भोर एवं लव्या ने वाह-वाही लूटी

आरएनएस सोलन(सुबाथू) : पाइनग्रोव स्कूल सुबाथू ने हर किसी के मन और आत्मा को सूक्ष्मता से छूने के उद्देश्य से कथा वाचन की प्रतियोगिता का एक ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया। पाइनग्रोव ने जहाँ कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई को सुचारू ढंग से चला रखा है, वहीं अनके व्यक्तित्व को संवारने के लिए सयम-सयम पर विभिन्न ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित करता रहा है, इससे विद्यार्थी न केवल किताबों एवं गृहकार्य करने में व्यस्त रहते हैं बल्कि उनकी ऊर्जा अन्य गतिविधियों की ओर लग जाती है जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो रहा है। पाइनग्रोव स्कूल सुबाथू के विद्यार्थियों ने रचनात्मक प्रॉप्स, वॉयस मॉड्यूलेशन और प्रभावशाली अभिव्यक्तियों का उपयोग करके अपनी पसंदीदा कहानियों का शानदार प्रदर्शन किया।

प्रतिभागियों को छठी से बारहवीं कक्षा तक तीन श्रेणियों में बाँटा गया था। प्रत्येक प्रतिभागी द्वारा सुनाई गई कहानी ने एक प्रभावशाली या नैतिक संदेश दिया। अंत में पाइनग्रोव स्कूल सुबाथू के हेड टीचर देवेंद्र कुमार वर्मा ने परिणाम घोषित किए।  जिसमें कनिष्ठ वर्ग से यामिनी सिंह ने अपनी कहानी सुनाकर सभी को प्रभावित किया और प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। रुद्र प्रताप सिंह राजपूत कनिष्ठ वर्ग में ही दूसरे स्थान पर रहे और अंतिम गंतव्य तक पहुँचने के लिए अपनी यात्रा के महत्व के बारे में अपनी कहानी से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। माध्यमिक वर्ग में भोर दीक्षित और कायरा दत्ता ने क्रमश: पहला और दूसरा स्थान हासिल किया। वरिष्ठ वर्ग में लव्या भसीन ने अपनी कथा से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करके प्रथम स्थान हासिल किया जबकि इसी श्रेणी में ही रेया दत्त दूसरे स्थान पर रहीं।


Exit mobile version