शिवालिक नगर में 75 ने किया रक्तदान

आरएनएस सोलन (बरोटीवाला) : शिवालिक नगर में शिवालिक हाउस बिल्डिंग सोसाइटी व शहीद भगत सिंह क्लब द्वारा संयुक्त रूप से शहीद भगत सिंह की जयंती पर आयोजित रक्तदान शिविर में 75 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। सोसाइटी के प्रधान अच्छरपाल कौशल ने बताया कि शिविर का शुभारंभ तहसीलदार बददी परमानंद रघुवंशी ने किया। परमानंद ने शहीद भगत सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए इन्हें श्रदांजलि भी दी। उपस्थित युवाओं से उनके पद चिन्हों पर चलने तथा रक्तदान करने के प्रति आह्वान किया। शिविर में क्षेत्रीय अस्पताल सोलन व मल्होत्रा अस्पताल बददी की टीम उपस्थित थी। जिसमें डॉ कविता व डॉ धीरज की पांच-पांच सदस्यीय टीम ने रक्त एकत्रित किया। निशांत ठाकुर व मंधाला से दिव्यांग भूपेश कुमार ने सातवीं बार रक्त दान किया। शिविर चार महिलाओ ने भी रक्तदान दिया। शिविर में सोसाइटी के प्रधान अच्छरपाल कौशल,अमन बंसल,उप प्रधान मुख्तयार मोहम्मद,देश राज चौहान, सोहन लाल, सोसाइटी के सचिव रमेश कतना, अभिषेक, उपाध्यक्ष राजेश भारद्वाज, एनपी कौशिक, निशांत ठाकुर, कश्मीरी बंसल, सूर्यकांत शर्मा, हरि, पूजा व दिव्या रहे।

रक्तदान करने वालों में ओम प्रकाश, गुरमीत,अक्षय, बलदेव, बलदोई, रिन्कू, प्रिया कुमारी, कृष्ण कुमार, मुकुल, मंदीप कुमार, निशान्त ठाकुर, धर्मपाल, सुरेंद्र सिंह, संधू कुमार, मान चंद, महेश कुमार, परवीन कुमार, सुनील, हिमांशु, शशि, सुमित, पूजा शर्मा, विपन कुमार, राकेश कुमार, उमेश कुमार, राजेश कुमार, राकेश, इंदरजीत, विजय कुमार, दिनेश कुमार,राकेश कुमार, गौतम कुमार, प्रीतम, रोहित, भूपेश, मुकेश, सतीश,कृषि देवी, कार्तिक कौशल,सोनिया, दीपक, रमेश ठाकुर,पवन कुमार व अन्य ने किया।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version