लापरवाही: पहली डोज़ कोवैक्सीन की, दूसरी लगा दी कोविशील्ड

हल्द्वानी। अभी तक टीकारण को लेकर लापरवाही की खबरें दूसरे राज्यों से आ रही थीं, अब उत्तराखंड में भी ऐसा ही मामला देखने को मिला। इसे दबाने के प्रयास भी शुरू हो गए हैं। उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी में एक व्यक्ति को कोरोना का टीका लगाने के मामले में भारी लापरवाही सामने आ रही है। एमबीपीजी कॉलेज में टीका लगाने गए एक युवक को दूसरी डोज में दूसरी वैक्सीन लगा दी गई। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो टीकाकरण केंद्र पर मौजूद स्टाफ मामले को दबाने की कोशिश करता रहा। कांग्रेस जिला महामंत्री हेमंत साहू ने सीएमओ से शिकायत कर मामले की जांच कराने की मांग की है।
साहू ने बताया कि राजपुरा के युवक को 28 दिन पहले कोवैक्सीन की पहली डोज लगी थी। स्वास्थ्य विभाग से एसएमएस आने के बाद गुरुवार को वह दूसरी डोज लगाने एमबीपीजी कॉलेज गए थे। वहां उन्हें कोविशील्ड का टीका लगा दिया गया। युवक ने दूसरी टीका लगने की बात कही तो स्टाफ मामले को दबाने में जुटा रहा। साहू ने बताया कि उन्होंने सीएमओ डा. भागीरथी जोशी से शिकायत करते हुए लापरवाही बरतने वाले स्टाफ पर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल युवक में किसी तरह के साइड इफेक्ट नहीं उभरे। अधिकारियों की ओर से मामले की जांच की बात कही जा रही है।


Exit mobile version