आंधी-तूफान से टिन शेड टूटने से युवक की मौत

रुड़की। तेज आंधी-तूफान से टिन शेड टूटने से युवक की मौत हो गई। जबकि बिजली के कई पोल और लाइनें क्षतिग्रस्त हो गईं। इससे घंटों तक बिजली भी गुल रही। रविवार देर रात एकाएक मौसम ने करवट बदली। तेज हवाओं के चलते कई कच्चे घरों की छतें उड़ी तो कई पेड़ जड़ से उखड़ गए। जिनमें बिजली के खंभे भी शामिल हैं। गांव बरहमपुर जट में टिन शेड में लेटे परिवार पर आंधी-तूफान कहर बनकर टूटा। तूफान के आने पर 35 वर्षीय सुदेश पुत्र मेनपाल ने परिवार के लोगों को तो सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन वह स्वयं टिन शेड को बचाने के चक्कर में फंस गया। तेज हवा चलने से वह टीन शेड के साथ एक पिलर पर गिर गया। घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में उसकी मौके पर मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। ऊर्जा निगम के अवर अभियंता सौरव सिंह भाटी ने बताया कि बिजली लाइनों को भारी नुकसान पहुंचा है। लाइनों की मरम्मत कर सुबह के समय आपूर्ति सुचारू कर दी गई है। देहात क्षेत्र में दोपहर तक व्यवस्था ठीक कर ली गई।


Exit mobile version