पहाड़ी महासभा ने की महिलाओं के साथ मारपीट करने वालों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग
हरिद्वार। पहाड़ी महासभा ने भगवती पुरम कालोनी में महिलाओं के साथ मारपीट एवं बवाल करने वालें आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। देवपुरा स्थित पंत पार्क में पहाड़ी महासभा की बैठक में कनखल थानाध्यक्ष से दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी भी दी गयी। बैठक में चेतावनी भी दी गयी कि यदि दोषियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गयी तो थाने का घेराव किया जाएगा। बैठक में सुभाष पुरोहित, इंद्रसिंह रावत, पंडित गिरीश मिश्रा, सरिता पुरोहित, दीपक पांडे, शैलेंद्र रावत, धर्मानंद कंडवाल, ज्ञान सिंह, गिरीश भट्ट, दिनेशचंद्र कांडपाल, सोमप्रकाश शर्मा, विक्रम सिंह कंडारी, मनोहर सिंह गुसाईं, हरिप्रसाद कुलाश्री, विपिनचंद्र जोशी, नरेंद्र पवार, अरुण मिश्रा, अनुराग बधानी, मनोज सिंह चौहान, हीरा सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह सामंत, नारायणदत्त बलोदी, जमन सिंह धामी, देवेंद्रसिंह नेगी, डी.एन.जुयाल, एसपी चमोली, सतीश जोशी, हरिनंदन जोशी, उमाशंकर पांडे, डा.नवीनचंद पंत, रमेशचंद्र पंत, भगवती प्रसाद पंत आदि उपस्थित रहे।