लूट और हत्या मामले का फरार आरोपी तमंचे के साथ गिरफ्तार
रुड़की। पुलिस ने कस्बे में फैक्ट्री के ठेकेदार से लूट और हत्या में फरार दस हजार के इनामी बदमाश को तंमचे के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर लूटे गए एक लाख रुपये भी बरामद किए। बीती 10 दिसंबर को भगवानपुर फ्लाईओवर पर बाइक सवार बदमाशों ने फैक्ट्री के लेबर ठेकेदार पर जानलेवा हमला कर पैसों से भरा बैग छीन कर फरार हो गए थे। जिसके बाद ठेकेदार ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। साथ ही एक अन्य फरार बदमाश पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ₹10 हजार का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने इनामी बदमाश को तमंचे के साथ रविवार रात बढ़ेडी बुजुर्ग गांव के समीप से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया। इंस्पेक्टर राजीव रौथाण ने बताया कि लूट का आरोपी अंतिम पुत्र धर्मपाल, निवासी होशियारपुर बढ़ाई खुर्द रोहाना जनपद मुजफ्फरनगर को 315 बोर के तमंचे और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही तलाशी के दौरान उसके पास से एक लाख रुपये की नगदी भी बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश करने के साथ ही अन्य बदमाशों की धरपकड़ जारी है।