पहाड़ी गिरने से दो लोगों की मौत के मामले में एफआईआर दर्ज
पिथौरागढ़। गुरना के पास कैंटर पर एक दिन पूर्व पहाड़ी गिरने से दो लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में वाहन स्वामी ने एनएच व ठेकेदार को घटना का जिम्मेदार ठहराते हुए उनके खिलाफ पुलिस में तहरीर दी थी। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। गुरना के पास पहाड़ी गिरने से कैंटर में सवार दो लोगों की मौत के मामले में वाहन स्वामी आनंद सिंह धामी मंगलवार को कोतवाली पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने घटना का जिम्मेदार एनएच व ठेकेदार को बताते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की। कहा कार्यदाई संस्था व संबंधित ठेकेदार ने पहाड़ी पर लटके बोल्डरों को नजरंदाज कर वाहनों की आवाजाही शुरू करा दी। सबकुछ समझते व जानते हुए भी लटक रही चट्टान को अनदेखा किया गया, जिसका खामियाजा दो लोगों को जान देकर चुकाना पड़ा। कहा एनएच व ठेकेदार का लापरवाह रवैया भविष्य में भी कई लोगों पर भारी पड़ सकता है। लोगों की जान से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत में छोड़ा नहीं जाना चाहिए। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।