लूट का फरार आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के गांव शाहपुर स्थित शराब की दुकान पर हुई लूट के फरार चल रहे पांचवें आरोपी को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से चोरी की गई कार भी बरामद हुई है। घटना 24 फरवरी की है जब आरोपी विवेक उर्फ विक्की, बिट्टू चौहान, विशाल, विपिन ने अपने साथी अल्लाहनुर उर्फ सोनू पुत्र मुरादी, निवासी बुद्ध विहार फेस टू निकट मस्जिद वाली गली नई दिल्ली के साथ मिलकर शाहपुर स्थित शराब की दुकान में तमंचे के बल पर लूट को अंजाम दिया था। मामले में सेल्समैन शिव बहादुर ने पुलिस को तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चारों आरोपियो को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लूट का पांचवा आरोपी अल्लाहनुर निवासी दिल्ली फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी को दिल्ली से एक चोरी की कार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। एसएचओ पथरी अमरचंद शर्मा ने बताया लूट का पांचवां आरोपी अल्लाहनुर घटना के समय से फरार चल रह था। जिसे दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है।


Exit mobile version