पहाड़ के रूटों पर रोडवेज की बस सेवाएं बढ़ाई जाएं
देहरादून(आरएनएस)। उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने सड़क हादसों को रोकने के लिए पहाड़ी रूटों पर रोडवेज की बसें चलाने का सुझाव दिया है। इसके लिए रोडवेज के बेड़े में नई बसें शामिल करने या फिर रोडवेज को हर महीने बीस नई बसें खरीदनी की अनुमति देने की मांग की है। महामंत्री दिनेश पंत ने कहा कि अल्मोड़ा में हुए बस हादसे से सबक लेने की जरूरत है। यह निजी बस थी, जो ओवरलोड थी। कहा कि रोडवेज की बसें सभी निममों का पालन करती हैं। रोडवेज का ड्राइवर अनुभवी होता है, इसके साथ ही बसों के लिए आयु सीमा और किलोमीटर की बाध्यता हैं, जिसे पूरा करने के बाद बस को बेड़े से बाहर किया जाता है, जबकि निजी बसों के लिए ऐसे मानक नहीं हैं, जिस कारण सड़क हादसे बढ़ रहे हैं। उन्होंने पहाड़ी रूटों पर रोडवेज की बस सेवाएं बढ़ाने का सुझाव दिया है। साथ ही सभी जिलों में रोडवेज के डिपो और बस स्टेशनों की स्थापना करने की मांग की है।