11/06/2022
पड़ोसी पर जानलेवा हमले के आरोपी दबोचे
हरिद्वार। पड़ोसी को चाकू मारकर घायल करने के मामले में श्यामपुर पुलिस ने तीन आरोपियों को चाकू सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सजनपुर निवासी प्रमिला देवी ने मुकद्मा दर्ज कराया था कि उसके पति का पड़ोसियों से झगड़ा हो गया था। जिसमें पड़ोस में रहने वाले पुष्पेंद्र पर बेटों के साथ मिलकर उसके पति पर चाकू से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया है। मुकर्द्मा दर्ज करने के बाद पुलिस ने तीन अवनीश, निशु, अंश उर्फ चेनी निवासी पुष्पेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त खून लगा चाकू भी पुलिस ने बरामद कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका विपिन के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। जिसमें अंश उर्फ चेनी ने गुस्से में आकर विपिन के पेट में चाकू मार दिया था।