पड़ोसी की छेड़छाड़ से परेशान महिला ने गटका जहर, मौत
रुडकी। एक साल से पड़ोसी की छेड़छाड़ से परेशान दाबकी गांव की महिला ने जहर गटक लिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। पोस्टमार्टम के बाद पति ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। दाबकी गांव के अमित पुत्र बीरम सिंह की शादी करीब दस साल पहले चरथावल (मुजफ्फरनगर) के कसौली गांव की कुसुम से हुई थी। पत्नी से अमित के तीन बच्चे भी हैं। आरोप है कि अमित के पड़ोस में रहने वाला प्रीतम लगभग एक-डेढ़ साल पहले से कुसुम को परेशान कर रहा था। पिछले साल भी अमित की गैरमौजूदगी में उसने घर में घुसकर कुसुम से छेड़छाड़ की थी। पर बाद में गांव के जिम्मेदार लोगों ने मामला गांव में ही निपटा दिया था। बावजूद प्रीतम लगातार हरकतें कर रहा था। इसी 8 अप्रैल को भी उसने अमित के घर में घुसकर कुसुम से छेड़छाड़ की थी। उसकी हरकतों से परेशान कुसुम ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। परिजनों ने उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया था। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया था। सोमवार शाम को अमित ने कोतवाली पहुंचकर आरोपी प्रीतम पुत्र महेंद, निवासी दाबकी के खिलाफ तहरीर दी थी। एसएसआई नितेश शर्मा ने बताया कि तहरीर पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। साक्ष्य मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।