पड़ोसी के टिन शेड पर गिरा युवक, पड़ोसी मां-बेटों ने पीटा

रुद्रपुर(आरएनएस)। शांति कॉलोनी में बुआ के घर की छत पर टहलने के दौरान एक युवक छत से पड़ोसी के टिन शेड पर गिर गया। आरोप है कि पड़ोसी मां-बेटों ने युवक पर चोरी करने का आरोप लगाते हुए उसकी पिटाई कर दी। बहन की तहरीर पर पुलिस ने मां-बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शांति कॉलोनी वार्ड नंबर 16 निवासी शानू अग्निहोत्री ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 27 अक्तूबर को वह अपने भाई मोहित अग्निहोत्री के साथ बुआ के शांति कॉलोनी स्थित घर गई थी। इस दौरान वह खाना खाकर छत पर टहलने गई। कुछ देर बाद उनका भाई भी छत पर आया और टहलने के दौरान पैर फिसलने से नीचे बगल वाले टिन शेड पर गिर गया। इस वजह से टिन टूट गई। आरोप है कि इसको लेकर बगल के घर में राजू, सचिन और उनकी मां ने लात-घूंसो और डंडों से उनके भाई की पिटाई कर मूर्छित कर दिया। आरोप है कि इसके बाद उनके भाई को घसीटते हुए बाल पकड़कर लाए और चोरी का आरोप लगाते हुए रोड पर फेंक दिया। इसके बाद वह और उनकी बुआ उसे अस्पताल ले जा रहे थे। आरोप है कि राजू, सचिन, उनकी मां और अज्ञात दो लोगों ने गाड़ी को रुकवा लिया। इस पर वे 112 पर पुलिस को सूचना देकर भाई को अस्पताल लेकर गए। आरोप है आरोपियों ने उनके भाई की जेब से दो हजार रुपये भी निकाल गए। पुलिस ने दो भाई और उनकी मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

error: Share this page as it is...!!!!