Site icon RNS INDIA NEWS

पदोन्नति परीक्षा को आये 47 अभ्यर्थियों में से केवल 10 पास

हल्द्वानी। सरकारी महाविद्यालयों में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के तृतीय श्रेणी में प्रमोशन के लिए शनिवार को परीक्षा हुई। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से एमबीपीजी कॉलेज में कराई गई विभागीय पदोन्नति परीक्षा में 47 अभ्यर्थी शामिल हुए। इनमें 10 ही टाइपिंग टेस्ट क्वालीफाई कर पाए। इसके बाद इनकी लिखित परीक्षा कराई गई। इसका परिणाम बाद में जारी किया जाएगा। परीक्षा देने से पहले अगल-अलग कॉलेजों से आए कर्मचारी उच्चशिक्षा निदेशालय डॉ. कुमकुम रौतेला से मिले। उन्होंने प्रमोशन के लिए टाइपिंग टेस्ट कराने पर नाराजगी जताई। कर्मचारियों का कहना था कि विभाग में लंबी सेवा के बावजूद प्रमोशन के लिए परीक्षा ली जा रही है। कई कर्मचारियों ने टाइपिंग में असमर्थता भी जताई। मगर सरकारी नियमों के आगे उनकी समस्या दूर नहीं हो सकी। ऐसे में उन्हें टाइपिंग टेस्ट देना पड़ा। मूल परीक्षा से पहले कर्मचारियों को डेमो टेस्ट कराया। उच्चशिक्षा समन्वय समिति उपाध्यक्ष डॉ. बीएस बिष्ट, निदेशक उच्चशिक्षा डॉ. कुमकुम रौतेला, सहायक निदेशक डॉ. एनएस बनकोटी ने परीक्षा केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। टाइपिंग टेस्ट से खफा कुछ कर्मचारियों ने कोर्ट की शरण में जाने की बात भी कही है।


Exit mobile version