पढ़ाई के साथ स्किल डेवलपमेंट पर भी दें जोर

नई टिहरी(आरएनएस)।  देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत पीजी कॉलेज नई टिहरी में दो दिवसीय स्टार्टअप बूट कैंप आयोजित किया गया। जिसमें कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ ही राजकीय होटल मैनेजमेंट संस्थान, पॉलीटेक्निक नई टिहरी के प्रशिक्षणार्थियों ने शिरकत की। शुक्रवार को महाविद्यालय सभागार में आयोजित बूट कैंप का प्राचार्य प्रो. पुष्पा नेगी ने दीप प्रज्वलित कर शुरुआत की। उन्होंने छात्रों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि पारंपरिक पढ़ाई के साथ ही वह स्किल डेवलपमेंट पर भी फोकस करें। देवभूमि उद्यमिता योजना के कोऑर्डिनेटर डॉ. सुमित ने छात्रों को उद्यमिता के क्षेत्र में किस प्रकार नए अन्वेषण किया जा सकते हैं और किसी छोटे उद्योग हेतु किस प्रकार से प्रस्ताव तैयार किए जाते हैं। इसके विस्तृत जानकारी दी। नोडल अधिकारी डॉ. पीसी पैन्यूली, डॉ. सत्येंद्र कुमार, डॉ. नूर हसन ने अनुभव साझा करते हुए अवसर का लाभ उठाने को कहा। जिले के सफल उद्यमी सुशांत उनियाल ने उद्यम शुरू करने, चुनौती, सरकारी योजनाओं का लाभ से रूबरू कराया। कहा कि उन्होंने कोरोना संक्रमण के बाद अपने गांव चंबा ब्लॉक के डडूर में मशरूम उत्पादन का उद्यम शुरू था। अब गांव के कई युवाओं को वह रोजगार दे रहे हैं। डॉ. हेमलता बिष्ट ने बताया कि प्रतिभागी 200 छात्रों को विभिन्न ऐक्टिविटी कराई गई। इस मौके पर डॉ. पुष्पा पंवार, डॉ. विजय नेगी, डॉ. डीपीएस भंडारी, डॉ. वीपी सेमवाल, डॉ. सोबन कोहली, डॉ. निशांत भट्ट आदि मौजूद थे।

error: Share this page as it is...!!!!