पदभार ग्रहण करने पहुंचे पूर्व प्रधानाचार्य को नहीं दिया प्रवेश
काशीपुर। बहाली के बाद कार्यभार ग्रहण करने पहुंचे पूर्व प्रधानाचार्य को कॉलेज प्रबंधन ने हाईकोर्ट में दायर रिट का हवाला देकर प्रवेश नहीं करने दिया। इस पर वह बिना पदभार ग्रहण किए वापस लौट गए। दरअसल, पं. गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक को प्रबंधन ने पहले पद मुक्त किया। बाद में जांच में दोषी मानते हुए उन्हें निलंबित कर दिया था। जबकि शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बिना उच्चाधिकारियों अनुमोदन के पदमुक्त कर निलंबित करने को अवैध बताकर पदभार ग्रहण करने को कहा था। मंगलवार को पूर्व प्रधानाचार्य कौशिक बीईओ आरएस नेगी, बांसखेड़ा राप्रावि प्रधानाचार्य धीरेंद्र साहू, बरखेड़ी राप्रावि प्रधानाचार्य अजय कुमार श्रीवास्तव और जीजीआईसी प्रधानाचार्य गीता जायसवाल के साथ कॉलेज कार्यभार ग्रहण करने पहुंचे। जहां उन्हें गेट पर ही रोक दिया गया। कार्यवाहक प्रधानाचार्य ने बीईओ को ही कॉलेज में प्रवेश दिया। कॉलेज की ओर से कार्यवाहक प्रधानाचार्य ने बीईओ को प्रबंधन की ओर से एक लैटर प्राप्त कराया। बताया कि प्रबंधन ने हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर की है। बताया न्यायालय के अग्रिम आदेशों तक प्रधानाचार्य कार्यभार ग्रहण नहीं कर सकते।