ओवर लोड खनन वाहनों पर कार्रवाई की मांग

हल्द्वानी। गौला में पंजीकृत वाहनों को 108 कुंतल से ज्यादा उपखनिज ले जाने की छूट दिए जाने से डंपर कारोबारी खफा हैं। मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर डंपर कारोबारियों ने सोमवार को आरटीओ को ज्ञापन सौंपा है। डंपर एसोसिएशन व गौला संघर्ष समिति से जुड़े डंपर कारोबारियों ने कहा कि शीशमहल, राजपुरा, आंवला चौकी, गोरापड़ाव गेट से रोज सैकड़ों की संख्या में ओवर लोड वाहन निकल रहे हैं। यातायात नियमों के विरुद्ध सड़कों में दौड़ रहे ओवर लोड वाहनों पर परिवहन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। इनसे हादसों का खतरा बना हुआ है। आरटीओ प्रशासन संदीप सैनी ने कहा कि परिवहन विभाग नियमों के खिलाफ सड़क में दौड़ रहे ओवर लोड वाहनों का चालान करेगा। चालान को लेकर वन निगम से गाड़ियों के लोड का रिकार्ड मांग कर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान मनोज मठपाल, पम्मी सैफी, अरशद अय्यूब, पृथ्वी पाठक, हरीश पांडे, उमर, सुरजीत सिंह, दीपू पांडे आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version