आउटसोर्स कर्मियों ने की नियमितीकरण की मांग

पिथौरागढ़। विभिन्न आउटसोर्स संस्थाओं से रखे 100 से अधिक कर्मचारियों ने सरकार व प्रशासन से नियमितिकरण व कोरोना काल में अन्य कर्मियों की भांति प्रोत्साहन राशि देने की मांग की है। स्वास्थ विभाग में तैनात आउटसोर्स कर्मचारियों ने वेतन वृद्धि,समान कार्य समान वेतन,नियमितिकरण सहित अन्य मांगों को लेकर पीएमएस व सीएमओ को ज्ञापन दिया। स्वास्थ कर्मियों ने कहा कि जनपद में दो संस्थाओं की ओर से नर्सिंग आफीसर, वार्ड बॉय, वार्ड आया, डाटा ऐंट्री ऑपरेटर, चालक सहित अन्य पदों पर नियुक्तियां की गई है। काफी वक्त बीतने के बाद भी कर्मचारियों की वेतन में आंशिक भी वृद्धि नहीं की गई है पर आउटसोर्स एजेंसी अपना पूरा कमीशन कर्मियों से वसूल कर रही है। कहा कि कोरोना काल में कई कर्मचारी दिन रात मेहतन कर अपना कार्य कर रहे हैं। कर्मियों ने प्रशासन व सरकार से विभाग में ही नियमित करने की मांग की है।