वन स्टॉप सेंटर से कर्मियों को चकमा देकर दो किशोरियां भागीं

रुद्रपुर(आरएनएस)। 12 दिन पूर्व वन स्टॉप सेंटर (ओएससी) में आईं दो किशोरियां कर्मचारियों को चकमा देकर भाग गईं। ओएससी प्रभारी की तहरीर पर पुलिस ने दोनों की गुमशुदगी दर्ज कर ली है। बताया जा रहा है कि दोनों किशोरियां एक साथ ही भागी हैं। केन्द्र प्रशासक ओएससी कविता बडोला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि आठ और दस अगस्त को बाल कल्याण समिति ऊधमसिंह नगर के आदेश पर सितारगंज और खेड़ा ट्रांजिट कैंप की दो किशोरियों को सखी वन स्टॉप सेंटर में भेजा गया। बीते रविवार को सेंटर पर कर्मचारी चंचल और दीपक तैनात थे। इस दौरान किशोरियों ने बाथरूम जाने का बहाना बनाया और भाग गईं। पुलिस ने दोनों की गुमशुदगी दर्ज कर ली है। कोतवाली रुद्रपुर के एसएसआई अशोक कुमार ने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि किशोरियां रुद्रपुर रेलवे स्टेशन की ओर गई हैं। सीसीटीवी फुटेज में वे रेलवे स्टेशन पर आती दिख रही हैं। पुलिस आसपास के क्षेत्रों और यूपी में किशोरियों की तलाश में जुट गयी है।