ऑपरेशन स्माईल के तहत पुलिस ने 189 गुमशुदाओं को मिलाया उनके परिजनों से
हरिद्वार। गुमशुदा बच्चों, महिलाओं, पुरुषों की तलाश व पुनर्वास हेतू पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन स्माईल के तहत तीन माह में पुलिस टीमों ने 189 गुमशुदाओं को तलाश कर उनके परिजनों से मिलवाया है। प्रदेश पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश के लिए ऑपरेशन स्माईल शुरू किया गया है। अभियान के तहत जनपद स्तर पर पांच टीमों का गठन किया गया है। एसपी सिटी को अभियान का नोडल अधिकारी बनाया गया है। गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश में जुटी पुलिस टीमों ने 76पुरुष, 73महिला, 29 बालक, 11 बालिकाओं सहित कुल 189 गुमशुदाओं को बरामद कर सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द किया। टीम प्रथम प्रभारी उ.नि. लाल सिंह द्वारा 49, टीम द्वितीय प्रभारी उ.नि. रति राम द्वारा 46, टीम तृतीय उ.नि. गिरीश चन्द्र द्वारा 22, टीम चतुर्थ प्रभारी उ.नि. शैलेन्द्र मंमगाई द्वारा 26 व टीम पंचम एण्टी हयूमन ट्रैफिकिंग सैल हरिद्वार द्वारा 46 गुमशुदाओं को सकुशल बरामद किया गया।