आपरेशन मुक्ति अभियान का शुभारंभ

नई टिहरी। जनपद टिहरी गढ़वाल में बच्चों को भिक्षावृति, कूड़ा बीनने व गुब्बारे बेचने जैसी गतिविधियों से हटाकर शिक्षा से जोड़ने को एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने आगामी दो माह के लिए आपरेशन मुक्ति अभियान का शुभारंभ करते हुए टीम को नई टिहरी मुख्यालय से रवाना किया। आपरेशन मुक्ति अभियान का शुभारंभ के मौके पर एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने कहा कि टीम बच्चों को भिक्षा, कूड़ा बीनने व गुब्बारे बेचने सहित अन्य गतिविधियों से दूर कर शिक्षा से जोड़ने के लिए प्रभावी कार्य करते हुए अभियान शुरू किया गया है। पहले भी समय-समय पर यह अभियान चलाते हुए बच्चों को स्कूलों में भेजने का काम किया गया है। इसके लिए आम जनमानसा को जागरूक करने का काम भी टीम करेगी। अभियान के प्रथम चरण में पूर्व में चलाये गये समस्त अभियान के दौरान स्कूल में दाखिल कराए गए बच्चों से से बातचीत व उनका सत्यापन जो स्कूल नहीं जा रहे हैं। विभिन्न कामों पर लगाये बच्चों का सत्यापन व चिन्हीकरण किया जायेगा। ऐसे बच्चों के गार्जनों सहित उनका पूर्ण विवरण तैयार कर बच्चों को स्कूल भेजने की कार्यवाही की जायेगी।


error: Share this page as it is...!!!!