ऑनलाइन ट्रेडिंग के चक्कर में जुड़ा व्हाट्सएप ग्रुप से, कमाई के झांसे में गंवाए 44 लाख

देहरादून(आरएनएस)।   एक व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ वहां ऑनलाइन ट्रेडिंग की जानकारी दे रहे लोगों के लाभ कमाने झांसे आकर दून निवासी व्यक्ति ने 44.4 लाख रुपये गंवा दिए। पीड़ित को मोटी रकम देने के बाद धोखाधड़ी का अहसास हुआ। उन्होंने साइबर अपराध थाना देहरादून में शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नेशविला रोड, शहर कोतवाली क्षेत्र निवासी 45 वर्षीय योगेश कुमार साइबर ठगी का शिकार हुए। योगेश ने को बीते जुलाई में एक ट्रेडिंग से जुड़े एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया। जिसमें लगभग 100 सदस्य जुड़े थे। इस ग्रुप का संचालन प्रणिता जोशी और जयप्रकाश गुप्ता कर रहे थे। दोनों खुद को शेयर मार्केट विशेषज्ञ के रूप में पेश कर रहे थे। योगेश ने बताया कि ग्रुप के संचालकों ने उन्हें एक एप्लीकेशन डाउनलोड कराई और उस पर ऑनलाइन खाता खुलवाया। फिर एप में निवेश के नाम पर विभिन्न बैंक खातों में लाखों रुपये जमा कराए गए। शुरू में निवेश पर लाभ दिखाने के बाद जब उन्होंने पैसे निकालने की कोशिश की तो उनसे 19.5 लाख रुपये सर्विस चार्ज की मांग की गई। योगेश ने चार्ज देने से इनकार करने पर उनका खाता बंद कर दिया गया और उन्हें व्हाट्सएप ग्रुप से भी ब्लॉक कर दिया गया। इससे पहले पीड़ित 44.4 लाख रुपये जमा कर चुके थे। योगेश ने आरोप लगाया है कि इस ग्रुप में जयप्रकाश गुप्ता और प्रणिता जोशी ने फर्जी स्क्रीनशॉट के जरिए लोगों को भ्रमित किया। योगेश ने इन दोनों के मोबाइल नंबर भी पुलिस को मुहैया कराए हैं। साइबर थाने के डिप्टी एसपी अंकुश मिश्रा ने बताया कि मामले में अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version