ऑनलाइन पिज्जा डिलीवरी के नाम पर 40 हजार ठगे

काशीपुर। ऑनलाइन पिज्जा डिलीवरी के नाम पर 40 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। साइबर सेल के निर्देश पर अज्ञात ठगों के नाम पर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई है। मोहल्ला आवास विकास कॉलोनी निवासी बसंत बल्लभ ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि बीती 14 मई को उसने अपने मोबाइल नंबर से पिज्जा ऑर्डर किया था। उसने ऑर्डर करने के बाद रजिस्ट्रेशन हेतु अपने क्रेडिट कार्ड की जानकारी दी। कुछ समय बाद ही उसके क्रेडिट कार्ड से 40200 की रकम उड़ा ली गई। इस पर उसने अपना कार्ड ब्लॉक कर दिया। आरोपी ने फिर से ट्रांजेक्शन करने का प्रयास किया लेकिन, विफल रहा। कोतवाल जेएस देउपा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

शेयर करें..