22/09/2024
ऑन लाइन निवेश के नाम पर 7.92 लाख की ठगी

हरिद्वार(आरएनएस)। कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कराते हुए शिवम कुमार मौर्या निवासी बी-103 भावना अपार्टमेंट बताया कि उसने सोशल मीडिया पर स्टॉक मार्केट में निवेश और इससे संबंधित टिप्स का विज्ञापन देखा था। विज्ञापन के लिए दिए लिंक पर क्लिक करने पर उसे रोजाना स्टॉक टिप्स के लिए समूह में शामिल होने के लिए व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजा गया। लिंक से जुड़ने के बाद उसने फेसबुक से संबंधित काफी विज्ञापन देखने के बाद ज्वाइन कर लिया। सभी व्हाट्सएप ग्रुप का बिजनेस मॉडल एक जैसा ही था। भरोसा करने के बाद छोटी रकम निवेश कर दी। उसके बाद लाभ मिलते ही मोटी रकम निवेश कर दी। उसने 10.59 लाख की रकम अपने और अपनी पत्नी के खाते से ट्रांसफर कर दिए।