07/04/2024
ऑन लाइन कमाई के लालच में फंसकर गंवाए आठ लाख
हरिद्वार(आरएनएस)। ऑन लाइन कमाई के लालच में फंसकर एक युवक ने आठ लाख रुपये गंवा दिए। पीड़ित युवक ने साइबर ठग के खिलाफ कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कराते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है। क्षेत्र की दयानंद नगर निवासी सुरेश कुमार चुघ ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पुत्र प्रियांशु चुघ ने ऑनलाइन काम करने के लिए दो लोगों से संपर्क किया था। उन्होंने उसे हर माह भारी भरकम कमाई होने का झांसा देकर अपनी बातों में फंसा लिया। आरोप है कि शुरुआत में निवेश करने के नाम पर उससे रकम ली गई, जिसके बाद रकम मुनाफे के साथ लौटा दी गई।