खनन का फर्जी रवन्ना बनाते दो पकड़े, एक फरार

रुडकी। भिक्कमपुर पुलिस ने अवैध खनन का वाहन पकड़ा तो चालक ने ऑनलाइन फॉर्म जे दिखा दिया। शक होने पर पुलिस ने जांच की तो फॉर्म फर्जी मिला। बाद में पुलिस ने चालक की निशानदेही पर फर्जी फॉर्म बनाने वाले युवक और उसके लैपटॉप, प्रिंटर भी बरामद कर लिए जबकि ट्रैक्टर मालिक फरार है। सीओ विवेक कुमार ने कोतवाली में प्रेस वार्ता कर बताया कि लक्सर की भिक्कमपुर चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल बीती रात चौकी के दरोगा बुद्धि सिंह पंवार और सिपाही मनोज कुमार व कांता प्रसाद के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर ने उन्हें सूचना दी कि दो लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में अवैध रूप से खनन करके रेत ला रहे हैं। टीम ने दबिश देकर खनिज सामग्री से भरा ट्रैक्टर रोक लिया। ट्रैक्टर रुकते ही इस पर मौजूद ट्रैक्टर का मालिक उतरकर भाग गया, जबकि चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस ने पूछताछ की तो चालक ने जियोलॉजी एंड मार्किंग यूनिट के नाम से ऑनलाइन जारी फॉर्म जे पुलिस को दिखा दिया। शक होने पर पुलिस ने जांच की तो फॉर्म फर्जी पाया गया। इसके बाद पुलिस ने चालक सतीश पुत्र विजेंद्र निवासी रामपुर रायघटी की निशानदेही पर बीकमपुर की एक दुकान में छापा मारकर फर्जी फार्म बनाने वाले युवक मेहताब पुत्र असगर निवासी विक्रमपुर को व्यापार कर लिया साथ ही उसका लैपटॉप प्रिंटर व अन्य सामान भी कब्जे में ले लिया। पुलिस ने तीनो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। चालक सतीश और कंप्यूटर ऑपरेटर महताब को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि ट्रैक्टर का मालिक रामकुमार पुत्र तिलकराम निवासी रामपुर रायघटी फरार है। इस दौरान कोतवाल प्रदीप चौहान, दरोगा मनोज कुमार, विनोद कुमार भट्ट आदि भी मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version