ऑनलाइन जॉब का झांसा देकर 3.30 लाख रुपए की ठगी
काशीपुर(आरएनएस)। ऑनलाइन जॉब का झांसा देकर साइबर ठगो ने धोखाधडी से 3.30 लाख रुपए की रकम ठग लिए। तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी तहरीर में कुंडेश्वरी निवासी काफिया पत्नी शोएब अली ने कहा है कि 12 जून 2024 को वह अपने मोबाईल पर इन्स्टाग्राम की वीडियो देख रही थी। उसमें घर बैठे जॉब कर रूपये कमाने का विज्ञापन दिखाई दिया। उसमें दिए वहाट्स एप नम्बर पर संपर्क करने पर उसे विभिन्न टास्क के बारे में जानकारी दी गयी। उसके पीएनबी खाते में 320 रूपये की प्रोफिट राशि भी भेजी गई। साथ ही टेलीग्राम के माध्यम से टास्क पूरे करने पर लिंक भेजा गया। इसके बाद उसके खाते में कुछ और राशि भेजी गई। बाद में उन्होंने भरोसे में लेकर 13 जून 2024 से 16 जून 2024 तक अलग-अलग खातों में कुल 3,30,900/- रुपये ट्रान्सफर कराये। बाद में अकाउंट फ्रीज होने की बात कहकर वो और धनराशि की मांग करने लगे। तहरीर पर पुलिस ने धोखाधडी के आरोप में केस दर्ज कर लिया है।