रक्षाबंधन पर बच्चों का किया यज्ञोपवीत

पौड़ी(आरएनएस)। सोमवार को रक्षाबंधन और संस्कृत दिवस पर बिग्रेडियर विद्याधर जुयाल संस्कृत विद्यालय में बच्चों का यज्ञोपवीत हुआ। जिसमें 38 छात्रों ने इस वर्ष गुरुदीक्षा ली। सोमवार को स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अनसुया प्रसाद सुंद्रियाल ने कहा कि संस्कार हमारी पहचान है, इसके बाद अब ये छात्र वेदाध्ययन कर सकेंगे। वरिष्ठ अध्यापक नवीन जुयाल ने बताया कि इन बच्चों के लिए शिक्षक बहुत परिश्रम करते हैं जिसका परिणाम बोर्ड परीक्षा में हर वर्ष देखने को मिलता है। प्रबंधक राजेंद्र जुयाल ने पूरी टीम व छात्रों की प्रशंसा की। इससे पूर्व स्कूल में रविवार को छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए हर वर्ष सी भांति इस वर्ष भी भव्य अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में करीब 200 अभिभावकों ने हिस्सा लिया। सभी ने स्कूल की प्रगति पर खुशी जताई। कार्यक्रम का संचालन करते हुए आचार्य नवीन ने छात्रों के भविष्य निर्माण में अभिभावको से सहयोग करने के लिए कहा। कहा कि वैदिक सनातन धर्म में पूर्व से ही संस्कारों का अद्वितीय महत्व रहा है। इसी को लेकर रक्षावंधन पर बच्चों का यज्ञोपवीत किया गया है। इस मौके पर आचार्य आशीष, कमलदीप आदि शामिल रहे।


Exit mobile version